बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. जहां सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 78 हजार अंकों के पार चला गया है.
वहीं दूसरी ओर निफ्टी 23,700 अंकों के पार पहुंच गया है. वास्तव में बैंकिंग सेक्टर में तेजी आने की वजह से शेयर बाजार में इजाफा देखने को मिल रहा है. निफ्टी में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर एसबीआई के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. टेक शेयरों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसमें लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और इंफोसिस शामिल हैं.
शेयर बाजार में तेजी का प्रमुख कारण बैंकिंग शेयरों में बढ़ोतरी को माना जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार एक्सिस बैंक में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 1263.5 रुपए पर पहुंच गए हैं. श्रीराम फाइनेंस में 2.70 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में सवा दो फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में डेढ़ फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है.वहीं दूसरी ओर निफ्टी की लूजर की लिस्ट में बीपीसीएल का शेयर सबसे ऊपर 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ नजर आ रहा है. टाटा स्टील के शेयर में डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आयशर मोटर्स का शेयर 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ओएनजीसी और अडानी पोर्ट का शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.