धमतरी। गुलशन कुमार। धमतरी जिले में शासकीय विभाग में अनियमिताएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जिला पंजीयक एवं न्यायालय कलेक्टर ऑफ़ स्टाम्पस और उपपंजीयक कार्यालय धमतरी से लगातार मिल रही शिकायत और लोगों की समस्याओं की पड़ताल करने रुद्री क्षेत्र के जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू दोपहर 12:00 बजे औचक निरीक्षण करने पंजीयक कार्यालय पहुंचे।
मौके में एक भी कर्मचारी अधिकारी कार्यालय नहीं आए थे और अपनी जगह पर अनुपस्थित थे। अपने विभिन्न कार्यों को लेकर पहुंचे लोग कई घंटे से अधिकारी कर्मचारियों के आने का इंतजार कर रहे थे। बात साझा करते हुए पिंकू जागेंद्र साहू ने कहा कि उक्त पंजीयक कार्यालय से लगातार शिकायत मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित थे। शासन के नियम अनुसार सुबह 10:00 बजे तक अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालय आना अनिवार्य है, लेकिन निर्देशों को ताक मे रखकर नियमों की अवहेलना की जा रही है। जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पूर्व विभाग के रजिस्ट्री अधिकारी भी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने की शिकायत हो चुकी है। लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। उन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है जिस कारण इस विभाग के कर्मचारी अपने काम के प्रति लापरवाह और गैर जिम्मेदार हो चुके हैं।
संबंधित विभागीय अधिकारी से फोन के माध्यम संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो पाया।