मुंबई। कुणाल सिंह ठाकुर। अरमान मलिक और कृतिका के कई रोमांटिक पल अब तक दर्शकों के सामने आ चुके हैं। खास तौर पर जब से पायल ने शो छोड़ा है, तब से अरमान और कृतिका खुलकर रोमांस कर रहे हैं। आए दिन दोनों का कोई न कोई नया वीडियो सामने आता रहता है, लेकिन अब कैमरे पर स्पॉट किए गए दोनों को देखकर पायल मलिक नाराज हो सकती हैं।

वीडियो में दिखाया गया कि अरमान और कृतिका ने एक ही कंबल ओढ़ा हुआ था। इसके बाद कंबल के अंदर अरमान के कुछ हाथ हिलते दिखाई देते हैं। फिर वह कृतिका को देखकर मुस्कुराता है। वहीं, कृतिका भी उसे देखकर मुस्कुराती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर दोनों के इस वीडियो पर काफी निगेटिव कमेंट आ रहे हैं। कोई लिख रहा है कि आप शो में आए हैं, क्या आपको पता है कि 24 घंटे सब कुछ रिकॉर्ड होता है। वहीं, एक ने लिखा कि दोनों को देखकर पायल की क्या हालत होगी।

पायल हर रोज व्लॉग बनाकर शो या अरमान, कृतिका के बारे में बात करती रहती हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह कह रही हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिविटी मिल रही है। कभी लोग उन्हें विशाल पांडे के बारे में बात कर रहे हैं तो कभी उनकी दो शादियों को लेकर धमकियां दे रहे हैं। पायल ने यहां तक कह दिया कि क्या लोग चाहते हैं कि मैं अपने चार बच्चों के साथ मर जाऊं। इसके अलावा पायल ने यह भी कहा कि अगर आपको अरमान और कृतिका पसंद नहीं हैं तो उन्हें वोट न दें और उन्हें बाहर निकाल दें।

उन्होंने कहा था कि अरमान को बाहर निकाल दो, वह वापस आकर घर संभाल लेगा, बच्चों को संभाल लेगा, वैसे भी मैं यहां अकेले ही सबकुछ मैनेज कर रही हूं। सिर्फ अरमान ही नहीं, कृतिका को भी बाहर निकाल दो। तुम लोगों को लगता है कि हमारा परिवार गलत है। ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी गलतियां हमने ही की हैं।