रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। मानसून ब्रेक की स्थिति बनने के कारण इन दिनों बारिश का सिस्टम बनने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है। वहीं अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। प्रदेश में उम्मीद के अनुसार बारिश होने से खेती-किसानी में भी पिछड़ने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मानसून ब्रेक की स्थिति सुधर सकती है और प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से सरगुजा संभाग व उससे लगे हुए जिले रहेंगे। शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में अच्छी बारिश का सिस्टम बना था, लेकिन मानसून ब्रेक के चलते अच्छी बारिश नहीं हुई। हालांकि शनिवार से मानसून ब्रेक की इस स्थिति में सुधार होगी और बारिश का दायरा भी बढ़ने की उम्मीद है।