छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में उस समय चींख पुकार मच गई जब आकाशीय बिजली ने सात लोगों की जान ले ली। जबकि 4 लोग जिंगदी और मौत से जूझ रहे है। बीते रविवार को बलौदाबाजार के ग्राम मोहतरा में आकाशीय बिजली गिरने से यह बड़ा हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के ग्राम मोहतरा में अचानक मौसम बदल गया उसी दौरान आकाशीय बिजली तालाब किनारे एक पेड़ के नीचे बैठे 7 लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी। सभी तीज त्यौहार की खुशी मना रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता की यह खुशी उकनी आखिरी खुशी होगी। पेड़ के नीचे बैठे लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि उनके साथ बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले घायलों का कहना है कि सभी लोग तीज का त्यौहार मनाने के लिए तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और तेज आवाज के साथ बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो त्यौहार की खुशी मातम में बदल गई। जिस जगह यह घटना हुई है वह गांव के समीप है।
घटना की जानकारी लगते है प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत में जुट गए। कलेक्टर दीपक सोनी ने घटना की जानकारी तुरंत मुख्यमंत्री साय और राजस्व मंत्री को दी। कलेक्टर सोनी ने अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की ओर उनका हाल चाल जाना। वही घटना की जानकारी के बाद राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा भी बलौदा बाजार पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। मंत्री वर्मा ने कलेक्टर को तुरंत हादसे के शिकार हुए परिजनों को आपदा राहत दिए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री वर्मा ने ग्राम मोहतरा में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की।
घटना को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा है कि मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की घटना में 7 ग्रामीणों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन द्वारा घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश जारी किए गए है। मृतकों के परिजनों को मेरी संवेदनाएं है।