कानपुर में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया.प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस बिल्हौर से गुजर रही थी.अचानक ड्राइवर की निगाह ट्रैक पर रखे गए गैस सिलेंडर पड़ गई.जिसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया.इसके बावजूद रुकने से पहले ट्रेन की टक्कर सिलेंडर से हो गई.जिसके बाद वह दूर जाकर गिरा.गनीमत रही कि सिलेंडर इंजन में फंस कर फटा नहीं.नहीं, तो बड़ा हादसा हो सकता था.जांच के दौरान LPG गैस सिलेंडर के साथ एक कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ सफेद रंग के केमिकल के साथ रखा मिला.मामले में ट्रेन उड़ाने की साजिश की आशंका जाहिर की जा रही है.