देशभर के अलग-अलग राज्यों में अंतराज्यीय सेक्स रैकेट का कला खेल जारी हैं। हर दिन पुलिस छापेमारी कर रही हैं आरोपियों को गिरफ्तार कर रही हैं। ताजा मामला बिहार का हैं। यहाँ पुलिस ने औचक छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बिहार के गोपालगंज जिले के जनता बाजार थाना में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की टीम ने एक रेस्टोरेंट में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेस्टोरेंट में छापेमारी की। पुलिस ने रेस्टोरेंट के अलग-अलग कमरों से दो युवकों को अलग -अलग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है। इन मामले में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें एक युवक सीवान जिले के महाराजगंज थाना के पटेढ़ा गांव का व दूसरा सारण जिले के एकमा थाना के परसागढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया हैरेस्टोरेंट के कमरे से बरामद दोनों लड़कियों में से एक नाबालिग है। दोनों लड़कियां सीवान जिले की बतायी गयी हैं।