मेटा का प्रसिद्ध चैटिंग ऐप WhatsApp केवल चैटिंग तक सीमित नहीं है. इसके माध्यम से कॉलिंग और फाइल शेयरिंग जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं. लाखों यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, और इसकी सुविधाएँ यूजर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लगातार अपडेट होती रहती हैं. WhatsApp पर आप अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं. इस ऐप में दो प्रकार की लोकेशन शेयरिंग सुविधाएँ उपलब्ध हैं: करंट लोकेशन और लाइव लोकेशन. इन दोनों के बीच अंतर समझना भी महत्वपूर्ण है.

 

लाइव और करंट लोकेशन में क्या अंतर है?

WhatsApp पर लाइव लोकेशन रियल टाइम लोकेशन होती है. इसका मतलब है कि जैसे ही यूजर अपनी जगह बदलता है, उसकी लोकेशन भी तुरंत अपडेट होती है. यदि आप यात्रा कर रहे हैं और लाइव लोकेशन शेयर कर रहे हैं, तो आपके साथ-साथ आपकी लोकेशन भी अपडेट होती रहेगी.

वहीं, करंट लोकेशन एक स्थिर लोकेशन होती है. जब आप करंट लोकेशन भेजते हैं, तो यह लोकेशन स्थिर रहती है और यूजर की जगह बदलने पर भी अपडेट नहीं होती.

कब किस प्रकार की लोकेशन भेजना उपयुक्त है?

  • करंट लोकेशन : यदि आपको किसी निश्चित स्थान जैसे घर, ऑफिस, या मॉल की लोकेशन शेयर करनी है, तो करंट लोकेशन भेजना सही रहेगा.
  • लाइव लोकेशन : यदि आप यात्रा कर रहे हैं और अपने परिवार के सदस्यों को अपने ट्रैवल की स्थिति बताना चाहते हैं, तो लाइव लोकेशन शेयर करना बेहतर होगा. इससे वे आपकी वर्तमान स्थिति को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं.

WhatsApp पर लोकेशन शेयर करने का तरीका

  • लोकेशन शेयरिंग के लिए WhatsApp को सही सेटिंग्स की जरूरत होती है. यहां यह कैसे किया जाता है:
  • WhatsApp ओपन करें: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ऐप खोलें.
  • चैट पेज पर जाएं: उस संपर्क की चैट पर जाएं जिसे आप अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं.
  • अटैचमेंट आइकन पर टैप करें: चैट विंडो में अटैचमेंट आइकन (पेपर्स क्लिप जैसा) पर टैप करें.
  • लोकेशन विकल्प चुनें: यहाँ ‘Location’ ऑप्शन पर टैप करें.
  • GPS सक्षम करें: अपने स्मार्टफोन पर GPS को ऑन करें.
  • करंट लोकेशन भेजें: ‘Send your current location’ पर टैप करें और आपकी करंट लोकेशन भेज दी जाएगी.
  • लाइव लोकेशन शेयर करें: लाइव लोकेशन पर टैप करके, आप एक समय सीमा तय कर सकते हैं और समय पूरा होने पर लोकेशन शेयर करना बंद हो जाएगा.
  • इस तरह, WhatsApp की यह सेटिंग आपकी जरूरतों के अनुसार आपकी लोकेशन को शेयर करने में मदद करेगी.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.