केंद्र सरकार ने कच्चे पाम तेल और रिफाइंड सूरजमुखी तेल के आयात पर शुल्क को बढ़ाकर क्रमश 20 और 32.5 प्रतिशत कर दिया है…वित्त मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार- कच्चे पाम तेल, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर मूल सीमा शुल्क को शून्य से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया गया है…इसी तरह, रिफाइंड पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर मूल सीमा शुल्क को 12.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 32.5 प्रतिशत किया गया है… इस वृद्धि के बाद प्रभावी आयात शुल्क क्रमश 27.5 प्रतिशत और 35.75 प्रतिशत हो जाएगा…

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इस कदम से किसानों को भारी लाभ होगा और उनकी आय में वृद्धि होगी…अधिकारी ने कहा कि प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाने और निर्यात शुल्क में कटौती के फैसले से भी किसानों को मदद मिलेगी…अधिकारी ने कहा कि यह सोया और तिलहन किसानों के लिए बड़ी मदद है… महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसानों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा…यहां इन तिलहनों का उत्पादन काफी अधिक होता है…उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सब्सिडी वाली प्याज बाजार में उतारे जाने से कई शहरों में इसका खुदरा मूल्य घट गया है…दिल्ली में इसका मूल्य 60 रुपये से घटकर 55 रुपये प्रति किलो हो गया है।