उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ा हादसा सामने आया है … जहां जाकिर कॉलोनी इलाके में तीन मंजिला मकान गिरने से एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है… हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं …

मौजूदा वक्त में मलबा हटाने का काम जारी है … संकरी गली में इमारत होने और रुक-रुक कर बारिश होने से इसमें दिक्कत आ रही है … बताया जा रहा है कि इमारत पचास साल पुरानी थी … और सिंगल पिलर पर भवन का भार टिका था …

पिलर कमजोर होने से बिल्डिंग गिरने की आशंका जाहिर की जा रही है … बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी का संचालन किया जा रहा था … ऐसे में कई मवेशी भी मलबे में दब गए हैं ….

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.