मुंबई। कुणाल सिंह ठाकुर। क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों को गुलजार करने ‘बेबी जॉन’ आई। हालांकि, नतीजा सबके सामने है। वहीं, बिना किसी त्योहार के थिएटर में आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ का धमाल अभी भी जारी है। बात करें डिज्नी की फिल्म ‘मुफासा’ की तो यह भारतीय दर्शकों का दिल जीतने में कितनी सफल रही है? आइए जान लेते हैं-
‘पुष्पा 2’
सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अपनी रिलीज के एक महीने पूरे करने वाली है। वहीं, चौथे वीकएंड पर भी फिल्म ने दर्शक बटोरकर ये बात साबित कर दी है कि अगर कंटेंट अच्छा हो तो दर्शक खुद ही खींचे चले आते हैं। ‘पुष्पा 2’ ने 25वें दिन 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने तेलुगु बेल्ट से 2.75, हिंदी से 12.75 करोड़, तमिल से 45 लाख, कॉलीवुड से 4 लाख और मलयालम से से 1 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह ‘पुष्पा 2’ के चौथे वीकएंड का कुल कलेक्शन 35 करोड़ 25 लाख रुपये रहा और अब तक का टोटल 1157.35 करोड़ रुपये हो गया।
वीकएंड का कारोबार करोड़ रुपये में
पहला वीकएंड 725.8
दूसरा वीकएंड 264.8
तीसरा वीकएंड 129.5
चौथा वीकएंड 37.25
टोटल 1157.35
‘बेबी जॉन’
एटली और वरुण धवन के सहयोग की पहली फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह विफल रही है। फिल्म वीकएंड पर भी दर्शक जुटाने में कारगर साबित नहीं हुई। नतीजा सबके सामने है। ‘बेबी जॉन’ ने अपनी रिलीज डे पर 11.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, जो 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म के लिए अच्छा कारोबार नहीं था। वहीं, दूसरे दिन से ही इसके कलेक्शन में बड़ी गिरावट दर्ज की जाने लगी। फिल्म ने दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65, चौथे दिन 4.25 करोड़ और पांचवें दिन 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह इसके पहले वीकएंड की कुल कमाई 28.65 करोड़ रुपये ही रही। अगर इसकी तुलना ‘पुष्पा 2’ से करें तो ‘बेबी जॉन’ अपने पहले वीकएंड पर अल्लू अर्जुन की फिल्म के चौथे हफ्ते के कलेक्शन जितनी भी कमाई नहीं कर सकी है।
‘मुफासा’
डिज्नी की फिल्म ‘मुफासा’ भी ‘बेबी जॉन’ पर भारी पड़ी है। इसने एक सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 74.25 करोड़ रुपये की कमाई की। आठवें दिन इसने 6.25 करोड़, नौवें दिन 9.6 करोड़ और दसवें दिन 11.75 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े। इस तरह फिल्म 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई। ‘मुफासा’ का अब तक का कुल कलेक्शन 101.85 करोड़ रुपये है।
रविवार के बॉक्स ऑफिस वॉर में किस फिल्म ने मारी बाजी?
फिल्म रविवार का कारोबार (करोड़ रुपये में)
पुष्पा 2 16
मुफासा 11.75
बेबी जॉन 4.75