बरेली। कुणाल सिंह ठाकुर। उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने एक महिला को अरेस्ट किया है. ये महिला शहर में सक्रिय एक हनीट्रैप गिरोह की सदस्य थी. ये पिछले 8 महीनों से फरार चल रही थी और लगातार पुलिस को चकमा दे रही थी. पुलिस से बचने के लिए ये महिला दिल्ली और पंजाब में रह रही थी. महिला की पहचान रीना सागर के नाम से हुई है.
महिला की पहचान रीना सागर के नाम से हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रीना को पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रीना सागर आज बरेली आई हुई है, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और इस शातिर महिला को धर दबोचा और उसे भेज दिया है.
25 से ज्यादा ‘हुस्न में फंसे :
बरेली के बारादरी पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह की शातिर महिला रीना सागर को थाना इज्जत नगर क्षेत्र के मिनी बायपास से गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया है कि अब तक वह 25 से ज्यादा लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूल चुकी है. रीना सागर बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के डोहरा गोटिया की रहने वाली है और वह शादीशुदा है.
प्रधान से वसूल चुकी है 5 लाख :
रीना सागर पर थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज हुआ था और वह 8 माह से फरार चल रही थी. इससे पहले पुलिस हनीट्रैप की सरगना मधु उर्फ ममता दिवाकर को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस मुकदमे में शामिल सत्यवीर और 3-4 अज्ञात लोग फरार चल रहे है. रीना सागर पर आरोप है कि इसने अपने गैंग के साथ मिलकर एक ग्राम प्रधान को अपना शिकार बनाया था. उससे फोन पर बातचीत करके अपने जाल में फंसाया और फिर बरेली बुलाकर उससे 5 लाख रुपए वसूल लिए थे. इतना ही नहीं ये गैंग ग्राम प्रधान को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. उनसे लगातार और पैसों की डिमांड की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने रीना सागर का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया है.
महिला को भेज दिया है जेल :
हनी ट्रैप गैंग में शामिल लोग अब तक डॉक्टर, इंजीनियर, पॉलिटीशियन और पुलिसकर्मियों को अपना शिकार बना चुके हैं. इस गैंग से परेशान होकर एक डॉक्टर ने तो आत्महत्या तक कर ली थी. पूरे मामले में थाना बारादरी के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि हनी ट्रैप के मुकदमे वांछित चल रही रीना सागर को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है.
समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष भी हो चुके हैं शिकार :
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप भी हनी ट्रैप के शिकार हो चुके हैं. उन्होंने भी आज कैंट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई हैं, जिसमें जिक्र किया है कि अब से 2 साल पहले एक युवती की काल आई उसने उनकी वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की डिमांड. वहीं पैसे न देने पर वीडियो वायरल कर दी.