रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। क्रेडा में भर्ती की फर्जी आम सूचना का खंडनकुछ शरारती तत्वों द्वारा क्रेडा के लैटरहेड एवं सील का उपयोग करते हुए नियुक्ति संबंधी एक फर्जी सूचना एवं फर्जी सूची सोशल मीडिया में वायरल की जा रही है, जबकि ऐसा कोई पत्र, आदेश या आम सूचना क्रेडा द्वारा जारी नहीं की गई है।
ऐसा प्रयास निश्चित ही बेरोजगारों से ठगी तथा अवैध वसूली के उद्देश्य से किया जा रहा है। अतः इस संबंध में क्रेडा द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है एवं अपनी वेबसाईट पर आम सूचना जारी कर सर्वसंबंधितों को आगाह भी किया जा रहा है कि ऐसे किसी भी तत्व के झॉसे में न आयें एवं ऐसे किसी व्यक्ति द्वारा सम्पर्क करने पर इसकी जानकारी क्रेडा के संज्ञान में लावें, ताकि ऐसे तत्वों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जा सके। यदि किसी के द्वारा फर्जी सूचना के आधार पर कोई नियुक्ति पत्र लेकर क्रेडा से सम्पर्क किया जाता है, तो इसमें क्रेडा की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।