एडल्ट इंडस्ट्री से एक और चौंकाने वाली खबर… ब्राजील की मशहूर एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस विटोरिया बीट्रिज का सिर्फ 28 साल की उम्र में निधन हो गया। बीते कुछ दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थीं… लेकिन उनका इलाज सफल नहीं हो सका।एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है।ब्राजील की लोकप्रिय एडल्ट स्टार विटोरिया बीट्रिज का महज 28 साल की उम्र में निधन हो गया।जानकारी के मुताबिक, विटोरिया की तबीयत कई दिनों से खराब थी और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।हालांकि, उनके परिवार ने उनकी मौत की असली वजह साझा नहीं की है।विटोरिया पेरू की मशहूर कंपनी Inka Productions के साथ अपने काम के लिए जानी जाती थीं और सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग थी।
कुछ दिन पहले उनके इंस्टाग्राम पेज पर परिवार की ओर से एक इमोशनल पोस्ट किया गया था, जिसमें फैन्स से प्रार्थना करने की अपील की गई थी।उनके निधन की खबर आते ही फैन्स और दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई।Inka Productions ने बयान जारी कर कहा कि “वह जो खुशी और ऊर्जा लेकर आती थीं, उसने हम सभी पर गहरी छाप छोड़ी।”
