
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मुख्य मार्ग से बाँकी तक 2.60 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ता संबंधी शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सुधारात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन में संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर सड़क की तत्काल मरम्मत एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय सूर्यवंशी ने बताया कि ठेकेदार से निर्माण कार्य में हुई कमियों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा सड़क के डामरीकरण कार्य में आवश्यक सुधार शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 67.83 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता का तकनीकी मूल्यांकन एवं सत्यापन किए जाने के बाद ही भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रशासन द्वारा सतत निगरानी के साथ कार्य पूर्ण कराया जाएगा, ताकि आम जनता को बेहतर और सुरक्षित सड़क सुविधा मिल सके।
