हावड़ा/रायपुर। डेस्क। तंत्र और काला जादू के अंधविश्वास में फिर अपराध को अंजाम दिया गया। हरियाणा में एक युवक पर सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया है। नाबालिग लड़की से रेप और हत्या की खबर स्थानीय लोगों को जब पता चली तो युवक हरियाणा से फरार हो गया। वह हरियाणा से कोलकाता के लिए कालका एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ। हावड़ा जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार सुबह हावड़ा थाने से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाश में हरियाणा पुलिस की टीम भी पहुंची। गिरफ्तारी के बाद हावड़ा जीआरपी ने आरोपी को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपी सूत्रों के अनुसार, आरोपी कालका मेल के एस 6 कोच में यात्रा कर रहा था, जब उसे हरियाणा पुलिस द्वारा भेजी गई एक तस्वीर और विवरण के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
तांत्रिक पर सात साल की बच्ची के साथ रेप कर हत्या का लगा है आरोप :
हावड़ा जीआरपी के ओसी सिद्धार्थ रॉय ने बताया कि सात साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी युवक का नाम शिवकुमार है। हरियाणा के पानीपत में दिवाली पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में, जब नाबालिग बीमार पड़ गई, तो उसने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। हावड़ा जीआरपी को सूचना मिली कि आरोपी कालका मेल से पानीपत से कोलकाता आ रहा है। इसके बाद हावड़ा जीआरपी की टीम बर्दवान पहुंची, वहां आरोपियों की तलाश करने लगे। हावड़ा जीआरपी के ओसी ने बताया कि कई कमरों की तलाशी के बाद आरोपी एस-6 कमरे में मिला। ट्रेन के हावड़ा में प्रवेश करते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
हावड़ा स्टेशन पर जीआरपी ने आरोपी को किया गिरफ्तार :
हावड़ा के जीआरपी ओसी सिद्धार्थ रॉय ने कहा, ”नाबालिग से दुष्कर्म की खबर सुनकर आरोपी ने हरियाणा से भागने की कोशिश की। युवक बिना टिकट सवार हुआ था। बाद में टीटी को जुर्माने के साथ ट्रेन में सीट मिल गई। जीआरपी की टीम बर्दवान पहुंची और तलाशी शुरू की। S-6 कोच में वह मिला। इसके बाद पीछा कर रहे थे। ट्रेन के हावड़ा में प्रवेश करते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हरियाणा पुलिस की टीम के आते ही आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। “हरियाणा पुलिस ने उसे अपने साथ ले जाएगी और वहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत की फरियाद करेगी।”