रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को अब पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले लिया है। सबसे चर्चित अपडेट यह रही है, उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को ही अपनी टीम से बाहर कर दिया। डिजिटल वर्ल्ड की इस बड़ी खबर के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। इस सारे मीम्स के बीच छत्तीसगढ़ में एक तस्वीर जमकर शेयर हो रही है। इस तस्वीर में एलन मस्क को छत्तीसगढ़ का भांजा बताते हुए बधाई दी गई है।

एलन मस्क बने छत्तीसगढ़ में भांजा :
ट्विटर पर अपने नियंत्रण के बाद पराग अग्रवाल को हटाने के बाद ऐलन मस्क चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया पर यूज़र्स मजेदार और फिल्मी मीम्स शेयर कर रहे हैं। इन्ही मज़ेदार सोशल मीडिया पोस्टों में एक तस्वीर छत्तीसगढ़ के यूज़र्स जमकर शेयर कर रहे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ को भगवान श्री राम का ननिहाल कहा जाता है। जब कोई व्यक्ति अति प्रिय होता है, तो प्रेम से लोग छत्तीसगढ़ी जुबान में “भांचा” यानि भांजा कहते हैं। वायरल तस्वीर में एक घर की दीवार पर पेंटर कुछ लिखता हुआ नजर आ रहा है। दीवार में लिखा हुआ है, भांचा एलन मस्क ला ट्विटर चिरई पकड़े के गाड़ा-गाड़ा बधाई। हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ किस स्थानीय बोली में चिड़िया यानि पक्षी को चिराई कहा जाता है।

यूं ही थोड़े सबले बढ़िया हैं छत्तीसगढ़ के लोग :
दरअसल, छत्तीसगढ़ी में लिखी इस बात का अर्थ है भांजे एलन मस्क को ट्विटर चिड़िया पकड़ने की बहुत-बहुत बधाई। इस तस्वीर में क्रेडिट छत्तीसगढ़ का पेज को दिया गया है। संभवतः इस नाम से सक्रिय किसी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर का ही यह कारनामा होगा। बहरहाल लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।

इधर सोशल मीडिया में बन रहे मीम्स पर एलन मस्क का ट्वीट सामने आया है। मस्क ने लिखा है कि “पक्षी आजाद हो गया।” उनके इस ट्वीट के बाद से मीम्स की तादाद बढ़ती जा रही है। ज्ञात हो कि विश्व के सर्वाधिक धनी व्यक्ति मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर पर मालिकाना हक़ हासिल कर लिया है। इस सौदे को पूरा करने के बाद सबसे पहले उन्होंने भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि CEO पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों की शीर्ष अधिकारी विजया गड्डे को उनसके पद से हटा दिया है। मस्क ने दुनियाभर के लोगों को संदेश दिया है कि अब उन्हें ट्विटर पर बोलने की आजादी दी जाएगी। मस्क के इस रुख से दुनियाभर के वह यूज़र्स अधिक उत्साहित हैं, जिन्हें नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए हाल ही में ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया था।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.