जयपुर/रायपुर। डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिलहाल बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं, जहां वह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जयपुर ग्रामीण के कोटपुतली थाना क्षेत्र से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने रविवार तड़के एक बैंक के पास लगे एटीएम पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक बदमाश 14 लाख रुपये के नोटों से भरा एक एटीएम उखाड़कर अपने साथ ही ले गए। जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्य बाजार में लगे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटा और अपने वाहन में रखकर घटनास्थल से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महज 8 मिनट में पूरा वारदात को अंजाम दिया। हालांकि एटीएम को काटने के दौरान बैंक में सायरन की आवाज बजी जिसके बाद पुलिस के आने से पहले बदमाश वहां से फरार हो गए। इधर बदमाशों के एटीएम काटकर लूटने की पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी के मुताबिक बदमाश अपनी गाड़ी में सवार होकर आए थे और कुछ ही मिनटों में एटीएम को गैस कटर से काटा और लूट कर फरार हो गए।
बदमाशों ने की थी बैंक की रेकी !
बदमाशों की वारदात के बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि उन्होंने रेकी कर पूरी-पूरी वारदात को अंजाम दिया है, क्योंकि बदमाशों ने महज 8 मिनट में गैस कटर से एटीएम को काटा और गाड़ी में डालकर फरार हो गए। वहीं बैंक के एक कर्मचारी ने बताया कि कल ही एटीएम में 5 लाख रुपये डाले गए थे। बैंक अधिकारियों के मुताबिक एटीएम मशीन में शनिवार को 10 लाख रुपये थे, जिसके बाद कल शाम को ही बैंक कर्मियों ने एटीएम में 5 लाख और डाले थे।
नाकाबंदी कर तलाश में जुटी पुलिस :
वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने तुरंत बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकाबंदी भी करवाई, हालांकि पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, इसके अलावा बदमाशों की गाड़ी के नंबरों के आधार पर भी लुटेरों की तलाश की जा रही है।