रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल इन दिनों अपने दौरों को लेकर काफी चर्चा में हैं। सीएम बघेल का प्रदेश में फिलहाल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम के तहत वे प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे है और उन समस्याओं का निराकरण भी कर रहें हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरियाणा के लिए रवाना होंगे। वे बतौर ऑब्ज़र्वर के रूप में हरियाणा जा रहें हैं, साथ ही उनके साथ पर्यवेक्षक के तौर पर राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। बता दें राज्यसभा चुनाव के मद्देनज़र सीएम बघेल हरियाणा जा रहें है और वे राजयसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। सीएम बघेल ने कहा है कि राजस्थान और हरियाणा में काँग्रेस जीत हासिल करेगी। बता दें हरियाणा के 29 विधायक रायपुर में ठहरे हुए है, जिनकी जल्द ही हरियाणा वापसी भी हो सकती है।