कोलकाता/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बागुईआटी इलाके में एक चौंकानेवाली घटना सामने आयी है। स्कूल बस के हेल्पर पर नाबालिग लड़की का शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा है। इसको लेकर नाबालिग के परिजन ने पुलिस से संपर्क किया। नाबालिग की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ बगुईआटी थाने की पुलिस को लिखित शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि स्कूल बस के हेल्पर ने नाबालिग से कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे और अब जब छात्रा उससे संबंध खत्म करना चाहती है, तो उसे धमकी दी जा रही है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी दी जा रही है। घटना पांच साल पहले शुरू हुई थी। आरोपी युवक स्कूल बस में हेल्पर का काम करता था, जिसमें नाबालिग स्कूल जाती थी। सूत्रों के मुताबिक नाबालिग सड़क पार करते और स्कूल बस से जाते समय हेल्पर से बात करती थी, फिर दोस्ती भी हुई थी।
आरोपी सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करने की दी धमकी :
नाबालिग की मां के मुताबिक लड़की की तबीयत ठीक नहीं है और जब घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो लड़की ने युवक से संबंध खत्म कर दिया। लेकिन फिर भी युवक कथित तौर पर शिकायतकर्ता की बेटी को फोन कर संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। कभी धमकाता था, तो कभी नुकसान पहुंचाने की धमकी देता था। नाबालिग की मां का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक के पास नाबालिग की कई तस्वीरें हैं। वे इसे सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी भी दे रहा है। ऐसे में नाबालिग की मां ने एक फरवरी को बगुईआटी थाने का दरवाजा खटखटाया। पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर मां ने पुलिस से बचाने की फरियाद की :
पुलिस को नाबालिग की मां ने पुलिस से अपील की कि लड़की स्वस्थ और अच्छी तरह से रह सके। इसकी व्यवस्था की जाए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले ही जांच शुरू कर दी है। नाबालिग की मां की शिकायत की जांच की जा रही है। बता दें कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के कई आरोप पहले भी लगे हैं। हांसखली, मटिया समेत कई जगहों पर महिलाओं से रेप और प्रताड़ना के आरोप लगे हैं। एक की जांच सीबीआई को सौंपी गई है, जबकि दूसरे की जांच राज्य पुलिस कर रही है। इस बीच, एक बार फिर उपनगर में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है। इसे लेकर राज्य में सनसनी फैल गई है। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।