मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सेल्फी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म वेलकम 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अनिल कपूर, नाना पाटेकर और कटरीना की 2007 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म वेलकम ने फैंस को खूब एंटरटेन किया था। इसके बाद साल 2015 में फिल्म का सीक्वल वेलकम बैक रिलीज हुआ। अब तीसरे पार्ट के भी स्टार कास्ट की लिस्ट सामने आ गई है। नई रिपोर्ट के अनुसार ‘वेलकम 3’ (Welcome 3) की कास्ट बेहद सरप्राइजिंग है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, वेलकम फ्रैंचाइज़ी का तीसरा पार्ट, जिसे पहले ‘वेलकम टू द जंगल’ ने नाम से जाना जा रहा था, उसने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार फिल्म का टाइटल ‘वेलकम 3’ रखा गया है। वहीं, फिल्म फिरोज नाडियाडवाला की होगी। खबरों की मानें तो, फिल्म में पहले वाले स्टार कास्ट की लिस्ट को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इस बार अक्षय कुमार के साथ साथ संजय दत्त और अरशद वारसी भी लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि, इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हेरा फेरी-वेलकम 3 से धमाका मचाएंगे अक्षय :
वहीं, इसके पहले अक्षय की हेरा फेरी 3 का ऐलान हो चुका है। इसके बाद फैंस के लिए अब उनकी कॉमेडी फिल्म वेलकम के सीक्वल की खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। इसी के साथ एक बार फिर से फैंस अक्षय को ‘राजू’ के आइकॉनिक किरदार में दोबारा से देख पाएंगे। उम्मीद के मुताबिक, हेरा फेरी 3′ के आखिरी चरण के दौरान या जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, ‘वेलकम 3’ की अनाउंसमेंट कर दी जाएगी। इस साल अक्षय एक के बाद एक अपने फैंस के लिए धमाका लेकर आए हैं। हालांकि, उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सेल्फी ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है।
फैंस को संजय दत्त-अरशद की जोड़ी का इंतजार :
इसी के साथ, वेलकम 3 में संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर फैंस को देखने को मिलने वाली है। फैंस भी बीते कई सालों से इस जोड़ी को पर्दे पर फिर से एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में ये भी खुलासा हुआ है कि हेरा फेरी 3 अगले साल 2024 में रिलीज होने के चांसेस हैं।
