मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है। जहां लालबाग इलाके में एक 53 साल की महिला का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की थैली में बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मृतक महिला की 22 साल की बेटी को शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले पर आगे की जांच-पड़ताल कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना मुंबई के लाल बाग इलाके की है। इस मामले में डीसीपी प्रवीण मुंढे ने बताया कि 53 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की थैली में मिला है। फिलहाल, मृतक महिला की 22 साल की बेटी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही लिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। इस मामले में पुलिस मर्डर के कारणों को जानने के लिए बेटी से पूछताछ कर रही है।
पत्नी की हत्या कर थाने में किया था सरेंडर :
बता दें कि, ऐसा ही एक मामला बीते दिन पालघर जिले से भी सामने आया था। जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद आरोपी पति बिना किसी डर के अपने ऑफिस गया, और उसके बाद ऑफिस से वापस लौटने के बाद उसने थाने में जाकर सरेंडर कर अपना जुर्म कबूल लिया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जहां पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था। जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इसको लेकर दंपत्ति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी दौरान सोमवार को भी दोनों के बीच इस बात को कहासुनी शुरू हुई, जिसके बाद बाद धीरे-धीरे विवाद तक पहुंच गई। इस पर गुस्साए पति ने अपनी पत्नी का तकिए से मुंह दबाया और फिर उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है।