प्रयागराज/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अब उत्तर प्रदेश के बड़े इनामी बदमाशों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है। दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही शाइस्ता पर यूपी पुलिस ने इनाम की राशि 25 हज़ार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है।
यूपी पुलिस ने शाइस्ता पर इनाम की राशि बढ़ाने के साथ ही उसकी तलाश में हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी तेज कर दी है। हालांकि, अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। रिपोर्ट के अनुसार, उमेश पाल मर्डर केस में नाम आने के बाद से ही शाइस्ता फरार चल रही है। प्रयागराज पुलिस और STF की टीमें निरंतर उसकी खोज कर रही हैं। इसके लिए मैन्यूअल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा भी लिया जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस को अब तक शाइस्ता तो दूर, उसका कोई सुराग तक हाथ नहीं लगा है।
उसकी फरारी को लेकर लगातार हो रही किरकिरी और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद प्रयागराज पुलिस ने अब पूरी ताकत लगा दी है। इसी क्रम में शाइस्ता पर पहले से घोषित 25 हजार रुपये के इनाम की राशि को भी बढ़ा कर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।