भिलाई/रायपुर। निखिल कपूर। दुर्ग से सटे भिलाई क्षेत्र के खुर्सीपार थाना इलाके में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। यह नजारा देखते हुए ऐसा लग रहा है मानों प्रशासनिक अधिकारी खुद लोगों को कह रहें हैं “खुर्सीपार इलाके में आइए और बिंदास सट्टा खेल के जाइए।” दरअसल मामला यह है कि पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे खुर्सीपार थाना इलाके में खुलेआम जुआ-सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिस तरीके और सलीके से सट्टा संचालित किया जा रहा है, उसे देख आसानी से बताया जा सकता है कि उक्त थाने के किसी बड़े अधिकारी का हांथ भी इनके ऊपर साए की तरह है, इसलिए खुलेआम बेधड़क बिना किसी डर के सट्टा खेलाया जा रहा है। खुर्सीपार के कुछ रहवासियों ने बताया कि थाने से करीब 300 मीटर की दुरी पर सट्टा संचालित करने वाले व्यक्ति का नाम “राजू अग्रवाल” है जो की पहले से इस काम को अंजाम दे रहा है और इस बात की खबर खुर्सीपार थाने में भी है, लेकिन थाने के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। अब ऐसे में मोहल्ले और इलाके का माहौल ख़राब करने वाले के ऊपर कबतक प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करते हैं यह देखना है।