रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी के दिन दयाल उपाध्याय (डीडी) नगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मटकोडवापारा की रहने वाली महिलाओं ने थाना प्रभारी (T.I) कुमार गौरव को इलाके में शांति का वातावरण बनाने पर सोमवार को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। बता दें मटकोडवापारा से आए दिन कुछ न कुछ अपराधिक मामले सामने आते रहते थे। इन कारणों से वहां के रहवासियों खासकर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। डीडी नगर थाना का प्रभार संभालते ही टीआई कुमार गौरव साहू ने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी इलाकों में सर्चिंग तेज और शांति का माहौल बनाने का कार्य शुरू कर दिया था। इसी क्रम में उन्होंने मटकोडवापारा इलाके में भी सर्च अभियान और कार्यवाहियों को तेज करते हुए शांति का माहौल स्थापित किया। डीडी नगर टीआई कुमार गौरव साहू के कार्यप्रणाली और गतिशीलता को देखते हुए और उनके कार्यों से खुश होकर मटकोडवापारा इलाके महिलाओं ने सोमवार को थाना प्रभारी साहू को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

आपको बता दें, विगत कुछ दिनों पहले डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के कार्यों से खुश होकर बीएसयूपी कॉलोनी की महिलाओं ने भी उनका सम्मान किया था। डीडी नगर थाना प्रभारी अपने कार्यों को लेकर शहर में चर्चा का विषय बने रहते हैं और इनके उठाए गए कदमों से इलाके के रहवासियों में पहले के मुकाबले पुलिस प्रशासन के प्रति झुकाव भी बढ़ा है।
