रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी में सोमवार को जिला एनएसयूआई के युवा नेता प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के खिलाफ एफआईआर करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। दरअसल, मामला विधि पाठ्यक्रम को बिना मान्यता के संचालित करने का है। रायपुर जिला एनएसयूआई की टीम द्वारा आज युवा नेता प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में रायपुर शहर पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक और मूजगहन थाना को श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी द्वारा विधि पाठ्यक्रम को बिना मान्यता के संचालित किए जाने पर ज्ञापन सौंप एफआईआर करने की मांग की गई।

एनएसयूआई युवा नेता प्रशांत गोस्वामी ने इस मामले पर जल्द कार्यवाही न होने पर आगे बड़े प्रदर्शन के संकेत भी दिए है।