जयपुर/रायपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसको सुनकर आपका दिल भी कांप जाएगा। एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। इस घटना से करधनी इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को कनकपुरा रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। आरोपी भागने की फिराक में था। प्राथमिक जांच के अनुसार आरोपी गृह क्लेश और अपने ऊपर कर्ज के कारण परेशान था। इसी वजह से व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया।
करधनी थाना पुलिस के प्रभारी उदय सिंह यादव ने बताया कि दिल दहला देने वाली इस वारदात को लेकर यूपी के फतेहपुर के हुसैनगंज निवासी अमित कुमार उर्फ करण यादव (41) को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी पत्नी किरण (35) और दो मासूम बेटियों की हथौड़े से वार कर निर्ममता से हत्या कर वारदात को अंजाम दिया। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी ने किरण के साथ लव मैरिज की थी।
मसाले लगाने का काम करता था आरोपी :
पुलिस ने बताया कि करधनी थाना इलाके डूंगर एरिया में रहने वाला आरोपी अमित कुमार मसाले की अगरबत्ती पर मसाले लगाने का काम करता करता है। वह अपनी पत्नी किरण, बड़ी बेटी प्रिया (11) और 6 साल की बेटी रिया के साथ रहता था। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर 2 लाख रुपए का कर्जा है। इसके अलावा कई दिनों से उनके घर में गृह क्लेश चल रहा था। इससे परेशान होकर उसने 17 नवंबर की रात को कमरे में सो रही पत्नी किरण और प्रिया के सिर पर हथौड़ी से गंभीर वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने कमरे का गेट बंद कर दिया। घटना के दूसरे दिन वह अपनी 6 साल की बेटी रिया को लेकर इधर-उधर घूमता रहा।
19 नवंबर को छोटी बेटी पर भी हथौड़ी से वारकर हत्या की :
अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद 18 नवंबर को आरोपी ने किसी को घटना की भनक नहीं लगने दी। पुलिस ने बताया कि रात को वह अपनी बेटी को लेकर सो गया। जहां सुबह 4 बजे उसने हथौड़ी से वार कर रिया की भी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी कमरे को बंद कर फरार हो गया। इस दौरान मकान में रहने वाले दूसरे लोगों को मामले की शंका हुई। इस पर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। बाद में पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित को कनकपुरा रेलवे स्टेशन से हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।