नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की मुश्लिकें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वे रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में फंसे हैं। उनके बाद अब सिंगर फैजलपुरी पर भी पुलिस शिकंजा कसती नजर आ रही है। 5 महीने पहले के पुराने मामले में नोएडा सेक्टर 49 थाने से नोटिस जारी की गई है। एल्विश यादव और फैजलपुरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसपर शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया था। अब जब एल्विश यादव का मामला सामने आया है तो ऐसे में एक बार फिर से पुलिस फैजलपुरिया पर निशाना कसने की तैयारी में है।
दरअसल, उस दौरान एक वीडियो सामने आया था जिसमें एल्विश यादव और फैजलपुरिया नजर आ रहे थे। इस दौरान सांपों के साथ वीडियोग्राफी भी हुई थी। इसे मामले की शिकायत गुणगांव पुलिस को की गई थी लेकिन कोई पूछताछ नहीं हुई थी। अब फैजलपुरिया को इस मामले में नोटिस भेज दी गई है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। फैजलपुरिया की बात करें तो वे एक मशहूर सिंगर हैं। वे बॉलीवुड फिल्म कपूर और सन्स के गाने लड़की ब्यूटिफुल कर गई चुल से चर्चा में आए थे, गाना काफी पॉपुलर है।

दरअसल, एजेंट राहुल यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे रेव पार्टी एल्विश यादव और सांप का जहर का जिक्र बार-बार कर रहे हैं। इस मामले को अब इस ऑडियो के तर्ज पर झानबीन में शामिल किया गया है। इसी के बाद से फैजलपुरिया की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। पहले भी उन्हें लेकर शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया था। लेकिन अब जब कड़ियां जुड़ी हैं तो फैजलपुरिया तक भी बात पहुंच गई है।
कई बॉलीवुड फिल्मों का रहे हिस्सा :
फैजलपुरिया की बात करें तो वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे कई सारे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। इनमें लाल रंग, नानू की जानू और राजकुमार राव की शादी में जरूर आना जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इसके अलावा इनके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं।