अंबिकापुर : सरगुजा जिले के लुंड्रा में सेंट्रल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले अपचारी बालक सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एटीएम से नकदी चोरी की मंशा से आरोपितों ने तोड़फोड़ की थी। सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुन्ड्रा के सामने सेंट्रल बैंक द्वारा एटीएम मशीन स्थापित किया गया है। इसी एटीएम में तोड़फोड़ की गई थी। सूचना मिलते ही लुंड्रा पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन में लगे सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान सुनिश्चित की। घटनास्थल के आस पास का सीसी फुटेज का भी अवलोकन किया गया। इसमें भी वही आरोपित नजर आए। मामले में विधि से संघर्षरत बालक समेत आरोपित महेश्वर उर्फ लकडू (19) निवासी ससौली लुन्ड्रा को पकड़ा गया। पूछताछ पर एटीएम मशीन से रूपये चोरी करने की नियत से रात में मशीन में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया। आरोपितों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लोहे का औजार जब्त किया गया है।विधि से संघर्षरत बालक एवं अन्य आरोपित के विरुद्ध अपराध पाए जाने पर विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह एवं आरोपित को केंद्रीय जेल में न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, आरक्षक निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो, बालकेश्वर पैकरा, कपील देव टोप्पो, जगेश्वर तिर्की शामिल रहे।