रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि BA.LLB सेकंड ईयर की आज 14 जून को परीक्षा थी। इस परीक्षा के पहले ही दिन यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही हुई है। छात्रों को परीक्षा हॉल में गलत पेपर दे दिया। जिसका छात्रों ने जमकर विरोध किया।

छत्तीसगढ़ में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने आज शुक्रवार से BA.LLB सेकंड ईयर की परीक्षा शुरू की है। इस परीक्षा के पहले दिन ही विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। परीक्षा के पहले दिन ही गलत पेपर दे दिया। इसके बाद छात्रों को करीब एक घंटे तक बैठाए रखा। इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया और आज ही पेपर कराने की मांग की।