बलरामपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ विकासखंड के ग्राम भुवनेश्वरपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण में घोटाला किया गया है। तीन लाख 41 हजार रुपये से अधिक का खाद्यान्न गबन कर लेने के आरोप पर पुलिस ने सचिव सचिव रामगहन राम एवं सहायक विक्रेता वनस्पति पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में गांव की सरपंच सविता को भी नामजद किया गया है।जानकारी के अनुसार ग्राम भुनेश्वरपुर के ग्रामीणों द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनिमियता की शिकायत एसडीएम शंकरगढ से की गई थी। खाद्य विभाग की ओर से खाद्य निरीक्षक ने शिकायत की जांच की। खाद्य निरीक्षक शंकरगढ ने अपने जांच प्रतिवेदन में बताया कि माह अगस्त 2023 में कुल 126 राशन कार्डधारी को 25 क्विंटल खाद्यान्न वितरण किया गया तथा कुल 269 राशन कार्डधारी को खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया।माह अगस्त के डीओ अनुसार कुल 122.81 क्विंटल चावल, 702 क्विंटल चना, 7.01 क्विंटल नमक तथा 3.51 क्विंटल शक्कर का भडारण हुआ था। वितरण पश्चात 97.81 क्विंटल चावल , 5.7 क्विंटल चना, शक्कर 2.80 क्विंटल तथा नमक 5.59 क्विंटल होना था लेकिन यह स्टॉक में नहीं था।

दो लाख 93 हजार 430 रुपये का चावल, 25 हजार 200 रुपये का चना, 11 हजार 200 रुपये का शक्कर तथा 11 हजार 180 रुपये का नमक वर्तमान उपलब्ध नहीं था। ग्राम पंचायत भुनेश्वरपुर की सरपंच सविता पैकरा,सचिव रामगहन राम एवं सहायक विक्रेता वनस्पति पैकरा द्वारा तीन लाख 41 हजार रुपये का खाद्यान्न की कालाबाजारी कर दिए जाने की शिकायत खाद्य अधिकारी एसबी कामठे द्वारा शंकरगढ थाने में दर्ज कराई गई थी। गरीबों के राशन में डाका डालने वाले सचिव रामगहन राम एवं सहायक विक्रेता वनस्पति पैकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके विरुद्ध धोखाधड़ी तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.