बीजापुर। कुणाल सिंह ठाकुर। नक्सलियों के मंसूबों पर BDS की टीम ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। गदामली के करकापारा के पास सड़क से बरामद किए गए हैं 3 बारूदी सुरंग।

नक्सलियों ने जवानों से भरे वाहनों को निशाना बनाने की तैयारी की थी। नक्सलियों ने सीरियल बम प्लांट कर रखा था।आपको बता दें, यह पूरा मामला बीजापुर के नैमेड थाना क्षेत्र का है।
