रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में सरकारी कामकाज में तेजी लाने को लेकर मुख्यमंत्री ने गुरुवार यानि 13 जून से विभिन्न विभागों की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि सीएम साय आज भी विभागों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री साय आज PHE सहित गृह एवं जेल विभाग की समीक्षा करेंगे. इस दौरान बैठक में PHE मंत्री अरुण साव और गृह एवं जेल मंत्री विजय शर्मा मौजूद रहेंगे। दुरुस्त क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता पर चर्चा होगी साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गृह एवं जेल विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा होगी। बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।