टी20 वर्ल्ड कप 2024 लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पड़ोसी देश के पूर्व क्रिकेटर काफी निराश दिखे। इनमें से कुछ ने सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा जाहिए किया। अहमद शहजाद ने लिखा कि ऐसा मत सोचो कि “कुदरत का निजाम” भी उन लोगों के लिए काम करता है जो योग्य नहीं हैं या सुधार के लिए तैयार नहीं हैं।
अब सबकी नजरें PCB चेयरमैन पर हैं! वहीं मोहम्मद हफीज ने लिखा कि कुर्बानी के जानवर हाजिर हो। पाकिस्तान के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम समेत पूरी टीम और पाकिस्तान क्रिकेटर बोर्ड सवालों के घेरे में है।
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज से बाहर होने पर दोहरा झटका लगा है। एक तो टीम इस टूर्नामेंट के सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, वहीं दूसरा कि पाकिस्तान दो साल बाद भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए डाटरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। टीम को उस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए पहले क्वालीफायर्स मुकाबले जीतने होंगे।