इस्लामाबादःकिसी भी वस्तु की कीमत में बढ़ोतरी की खबर आम आदमी के लिए बड़े झटके से कम नहीं होती है। एक ओर जहां खाद्य पदार्थों के दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी आग लग गई है। आम आदमी अब राहत की उम्मीद कर रहा है। इसी बीच अब पाकिस्तान की जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। वहां सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कटौती करने का ऐलान किया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 1.86 रुपए और डीजल के भाव में 3.32 रुपए कम करने का आदेश जारी किया है।
महंगाई की ताबड़तोड़ मार झेल रहे पाकिस्तान की जनता सरकार से इस फैसले पर खुशी जताई है। भारत समेत अन्य देशों में कई महीनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान की सरकार हर 15 दिनों में ईंधन के दामों की समीक्षा करती है और नई कीमत जारी करती है। हाल में हुई समीक्षा और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते सरकार ने अपने देश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 1.86 रुपए और डीजल के भाव में 3.32 रुपए कम हो गए हैं। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत 261 रुपए से घटकर 259 रुपए 10 पैसे हो गई है। वहीं डीजल 266 रुपए 07 पैसे हो गई है। गौर करने वाली बात यह है कि कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में मंहगाई चरम पर है। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। भारत की तुलना में वहां ईंधन की कीमत दो गुनी है। यही वजह है कि पाकिस्तानी जनता सरकार से लगातार राहत मिलने की उम्मीद कर रही है। ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आने से वहां की जनता की बड़ी राहत मिली है। जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है।