मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली अभिनेत्री उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हर बार वो अपने अतरंगी आउटफिट्स और लुक के लिए सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन के तौर पर जाना जाता है। इस बार उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा कैरी किया है जिसकी वजह से वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। उर्फी ने इस बार फिर से एक अतरंगी आउटफिट कैरी किया है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। उर्फी जावेद कलर्स पर आने वाले रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के बैश पर नजर आईं।
‘झलक दिखला जा’ के बैश पर नजर आईं उर्फी जावेद :
दरअसल, उर्फी जावेद कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहे रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ के बैश में शामिल हुई थीं। इस दौरान वो सितारों से जड़ी हुई एक नीले रंग की ड्रेस पहने नजर आईं। इस रिवीलिंग ड्रेस ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उर्फी के इस वीडियो को कैमरामैन वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी जावेद कैमरामैन को देखकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं और लोगों की तरफ फ्लाइंग किस करती हुई नजर आ रही हैं। कुछ देर तक स्टेज पर ही रुकने के बाद उर्फी जावेद वहां से चली जाती हैं।
अक्सर सुर्खियों में रहती हैं उर्फी जावेद :
शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जिस दिन उर्फी जावेद की कोई खबर इंटरनेट पर आती न हो। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी ड्रेस कैरी की थी जिसकी वजह से वो उप्स मोमेंट का भी शिकार हुईं। उर्फी वैसे तो बोल्ड कपड़े कैरी करती ही हैं, लेकिन लोगों ने इस तरह का कुछ एक्सपेक्ट नहीं किया था। फैंस ने उनके कपड़ों पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए।
