सिकंदराबाद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद के सिकंदराबाद में सोमवार देर रात को एक होटल में भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई है, साथ ही 10 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि रूबी होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में रूबी इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में एक बाइक की बैटरी के फटने से आग लगी और तेजी से यह आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, वहीं डीसीपी ने आशंका जताई है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। जिस समय होटल में आग फैली, उस समय वहां करीब 23-25 पर्यटक रह रहे थे। आग और धुएं के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला भी है। करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। होटल में लगी भीषण आग को देखकर कुछ लोगों ने खिड़की से नीचे कूदने की कोशिश भी की, इस दौरान भी कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों ने भी बचाया :
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर के पुष्टि की है कि हादसे में एक महिला समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है, मौके पर दो फायर इंजन आग बुझाने में लगे थे। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, ये सभी लोग बाहर किसी काम से हैदराबाद आए हुए थे। स्टेशन से पास होने की वजह से इस लॉज में ठहरे हुए थे। जानकारी दी गई है कि आग इतनी भीषण थी कि उसकी तपिश दूर तक महसूस की जा रही थी। होटल में कई लोगों के फंसे होने की वजह से स्थानीय लोग भी तुरंत एक्शन में आ गए थे और उन्होंने कई लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।

इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट से आग लगने की आशंका :
आग की सूचना मिलते ही मौके पर आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड के तमाम आला अफसर पहुंच गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए रखी जा रही थी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी रमण का बड़ा बयान भी सामने आया है। उनका कहना है, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, सिकंदराबाद के एरिया में पासपोर्ट ऑफिस के करीब एक लॉज में हमने बिल्डिंग को देखा, यहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिचार्जिंग यूनिट है, जो मुझे लगता है कि खतरनाक और अवैध है।’

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.