उन्नाव/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिल से दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां अपनी मां के अंतिम संस्कार के वक्त छोटे बेटे ने गंगा स्नान के लिए नदी में उतरे तो गहरे पानी में समां गए। दरअसल, उफनाती गंगा की धारा में डूबते भाई को बचाने के लिए बड़े भाई कमलेश भी कूद गया। वहीं, पिता और चाचा को डूबते देखकर परिवार के 2 युवक गंगा में परिजनों के बचाव के लिए कूद पड़े। जहां एक-एक कर चारों गंगा की लहरों में फंसकर डूबने लगे, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में मौके पर मौजूद गोताखोरों ने स्टीमर की मदद से डूब रहे लोगों का गंगा में रेस्क्यू शुरू किया।

वहीं, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बीच मिंटू और कमलेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि कमलेश के दोनों बेटों का पता नहीं चल सका। ऐसे में गंगा नदी के किनारे अंधेरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। वहीं, इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। देखते ही देखते परिवार के दो जवान बेटे काल के गाल में समां गए हैं। हालांकि, एएसपी ने लापता युवकों की मौत की बात कहते हुए शव की खोजबीन करने की बात कही है।

जानिए क्या है मामला?
दरअसल, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजा की पत्नी का निधन होने पर शुक्रवार दोपहर परिजन अंतिम संस्कार के लिए बांगरमऊ कोतवाली के नानामऊघाट पर करीब 1 बजे पहुंचे थे। जहां अंतिम संस्कार के दौरान क्रिया कर्म के लिए मृतका का बेटा मिंटू गंगा नदी में स्नान के लिए उतरा था कि इस दौरान वह गहरे पानी की चपेट में आ गया और डूबने लगा। वहीं, भाई को डूबते देखकर कमलेश ने बचाने के लिए छलांग लगा दी। इस दौरान दोनों गंगा की लहरों में फंसने से डूबने लगे। जहां कमलेश के बेटे आकाश व राकेश चाचा व पिता को बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए।

स्टीमर की मदद से गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू :
एक-एक कर चारों गंगा में डूबने लगे। वहीं, चीख पुकार सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने बचाव अभियान शुरू किया, वहीं, एक ही परिवार के 4 सदस्यों के डूबने की सूचना मिलने पर ASP शशिशेखर सिंह व CO बांगरमऊ पंकज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां स्टीमर की मदद से गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब एक घंटे कि कड़ी मशक्कत के बाद मिंटू व कमलेश को सकुशल बचा लिया गया है। जहां देर शाम तक लापता राकेश व आकाश का 2 किलोमीटर के एरिया में कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि, उफनाती गंगा की धारा में युवकों की मौत होना तय माना जा रहा है।

ASP बोले- 2 लोगों के शव तलाशने में जुटे गोताखोर :
इस मामले में उन्नाव जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखऱ सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बांगरमऊ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मां की मौत हो गई थी तो अंतिम संस्कार के लिए नानामऊ घाट गए थे। इस दौरान मिंटू ने दाह संस्कार के बाद गंगा नदी नहाने के लिए उतरे, जिससे वह डूबने लगे, उसको बचाने के लिए कमलेश भी पानी में उतर गया। जहां दोनों ही तेज बहाव में फस गए, इन दोनों को बचाने के लिए उसके दो बेटे आकाश और राकेश दोनों कूद गए। गोताखोर की मदद से 2 को बचा लिया गया। ऐसे में 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई है। फिलहाल हम उनके शव की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही हम शव को बरामद कर लेंगे।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.