मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ से उनका फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। ‘ताली’ में मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएंगी। ‘ताली’ एक सच्ची कहानी और जीता जागती महिला के उपर आ रही कहानी है, जिनका नाम है गौरी सावंत और इनके बारे में आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा या फिर उन्हें कहीं देखा होगा। ताली में सुष्मिता सेन का किरदार गौरी सावंत की असल जिंदगी पर आधारित है। मालूम हो कि ताली 6 एपिसोड वाली वेब सीरीज है, फिल्म के पहले लुक में सुष्मिता कमाल की लग रही हैं।
गौरी के पापा सहायक पुलिस आयुक्त थे :
आपको बता दें कि गौरी सावंत का जन्म मुंबई के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था, उनके पापा सहायक पुलिस आयुक्त थे और वो अपने मम्मी-पापा की तीसरी संतान थी। वो जब पैदा हुई थीं तो नाम था गणेश नंदन लेकिन जब वो बड़ी होने लगीं तो उन्हें लगा कि उनके अंदर कुछ अलग है, लेकिन वो अपने पिता से कभी कह ना सकी। महज सात साल की उम्र में उनके सिर से मां का सायां उठ गया था, ऐसे में उन्होंने बिना कुछ कहे 16 साल की उम्र में वो घर से 60 रु लेकर रात के अंधेरें में घर से भाग गईं।
जीते-जी अंतिम संस्कार कर दिया…
गौरी के पिता पापा पुलिस में थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उन्हें नहीं खोजा बल्कि उनका जीते-जी अंतिम संस्कार कर दिया था और इसकी जानकारी खुद गौरी ने एक इंटरव्यू में दी थी। कहते है ना कि मारने वाले से बचाना वाला बड़ा होता है और वो ही गणेश सांवत के साथ हुआ, जो घर से भागकर किसी ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़े थे, जाना कहां है, पता नहीं था कि तभी किसी ने उनका हाथ पकड़ा और वो थी ‘गुरू कंचन अम्मा’, जो कि उनको अपने साथ ले आईं। इस दौरान उनसे भीख मांगने को कहा गया लेकिन गौरी के लिए ये नागवार था, उन्होंने इसे मना कर दिया और एक एनजीओ के लिए काम करना शुरू कर दिया और यहीं से उनकी सोच और जीवन जीने की दिशा ही बदल गई।
जानें कौन हैं गौरी सावंत :
गौरी सावंत एक सोशल वर्कर हैं जो कई साल से किन्नरों के हितों के लिए काम कर रही हैं। गौरी सावंत को कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में देखा गया था। सिंगर ऊषा उत्थुप ने सेक्स वर्कर के लिए घर बनाने के लिए पैसा जोड़ने में गौरी की मदद की थी, उन्हें विक्स के एड में एक ट्रांसजेंडर मां के रूप में दिखाया गया है जिन्होंने थर्ड जेंडर के रूढ़िवादी प्रतिनिधित्व को तोड़ने के लिए एक अनाथ लड़की की परवरिश की है।