नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। दिल्ली के श्रद्धा हत्या कांड में अब पुलिस नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हो गई है। इसके लिए पहले ही कोर्ट से अनुमति मिल चुकी है। पुलिस को उम्मीद थी कि पॉलीग्राफ टेस्ट में यह शातिर शिकारी सारी सच्चाई उगल देगा, लेकिन इस टेस्ट के दौरान बार बार उसे बुखार आने की वजह से संतोषजनक परिणाम नहीं आए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को नार्को टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। यह टेस्ट अंबेडकर अस्पताल में कराया जाएगा। इस संबंध में फोरेंसिक लैब की ओर से अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया गया है। एफएसएल के अधिकारियों के मुताबिक नार्को टेस्ट के दौरान एफएसएल की टीम तो रहेगी ही, दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी और केस के आईओ को भी उपस्थित रहने को कहा गया है। इसी बीच आरोपी आफताब का तीसरा रिमांड शनिवार को पूरा हो गया। ऐसे में दिल्ली पुलिस की टीम उसे कोर्ट में पेश करने के लिए शनिवार की दोपहर साकेत कोर्ट पहुंची है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल उसे जेल भेज दिया जाएगा, लेकिन सोमवार को नार्को टेस्ट कराने के लिए उसे जेल से यहां लाया जाएगा।
आफताब के सच में बाधा बन रहा बुखार :
पुलिस के मुताबिक आफताब को तीन बार पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लैब ले जाया गया। तीनों बार उससे काफी पूछताछ हुई। पहले दिन तो आठ घंटे तक लगातार उससे पूछताछ हुई। उसने कई सवालों के जवाब भी दिए, लेकिन बार बार छींक आने की वजह से उसके जवाब रिकार्ड नहीं हो पाए हैं। यही स्थिति अगले दो दिनों में हुई पूछताछ के दौरान भी देखा गया। ऐसे में एफएसएल की टीम ने भी मान लिया है कि अब पॉलीग्राफ टेस्ट से उसका सच बाहर निकलवाना काफी मुश्किल हो गया है।
अंबेडकर अस्पताल में कराया इलाज :
पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब की तबियत खराब होने के बाद उसे अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था, जहां अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। उसे बुखार और अन्य परेशानियों से जुड़ी दवाईयां दी जा रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक आफताब के चेयर सेशन के लिए अब भी सभी तैयारियां पूरी हैं।