द मीडिया पॉइंट। एंटरटेनमेंट डेस्क। मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो के डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया है।
बता दें कि मालव इस शो को पिछले 14 साल से डायरेक्ट कर रहे थे। कहा जा रहा है कि मालव और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ अनबन चल रही थी, जिस वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि, उन्होंने इन अफवाहों को गलत बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शो छोड़ने का फैसला उन्होंने इसलिए लिया क्योंकि वह अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना चाहते हैं और क्रिएटिवी के लिए कुछ और कहना चाहते हैं।
मालव राजदा ने बताई शो छोड़ने की वजह :
मीडिया से बात करते हुए मालव ने शो को छोड़ने की वजह से क्लियर किया। उन्होंने कहा- 14 साल तक शो करने के बाद मुझे लगा कि मैं एक कम्फर्ट जोन में चला गया हूं। मैंने सोचा कि क्रिएटिविटी के रूप से आगे बढ़ना और खुद को चुनौती देना सबसे अच्छा है। यदि आप अच्छा काम करने के लिए तैयार हैं तो टीम के अंदर रचनात्मक मतभेद होंगे लेकिन यह हमेशा शो को बेहतर बनाने के लिए होता है। मेरा प्रोडक्शन हाउस के साथ कोई मतभेद नहीं था।
खूबसूरत रहे 14 साल- मालव राजदा :
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया- ये 14 साल मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत साल रहे हैं। इस शो से मैंने न केवल शोहरत और पैसा कमाया बल्कि अपनी जीवन साथी प्रिया आहूजा को भी पाया। बता दें कि प्रिया शो में रीता रिपोर्टर की भूमिका निभाती हैं। दोनों शो के सेट पर मिले और प्यार हो गया। प्रिया और मालव 19 नवंबर, 2011 को शादी के बंधन में बंधे। कपल का एक बेटा भी है।
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 में शुरू हुआ था, यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है। हालांकि, ओरिजनल स्टारकास्ट के शो छोड़ने के कारण इसके कलाकारों में कई बदलाव भी देखे गए हैं। शो को राज आनंदकट, शैलेश लोढ़ा, दिशा वकानी, नेहा मेहता और गुरुचरण सिंह सहित कई स्टार्स ने शो छोड़ दिया है। शो के फैंस अभी भी दिशा वकानी के शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।