नई दिल्ली/रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ भारत समेत दुनियाभर में लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि इस फिल्म में कुछ सीन्स को लेकर विवाद भी खड़े हुए थे। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई का किरदार निभाया था, जिसे समाज और वेश्याओं की संघर्ष भरी जिंदगी से गुजरना पड़ता है। फिल्म में आलिया के काम की खूब सराहना की गई.रिलीज के महीनों बाद एक बार फिर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की चर्चा हो रही हैं, लेकिन इस बार फिल्म को लेकर बातें भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान से सामने आ रही है।
दरअसल, पाकिस्तान में एक रेस्टोरेंट ने अपने ग्राहकों को बुलाने के लिए ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के एक सीन का सहारा लिया। जब रेस्तरां में लगा पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो, उसकी काफी फजीहत हुई। फिल्म में एक सीन था जहां गंगूबाई के किरदार में आलिया भट्ट कोठे के बाहर ग्रहकों को हाथ से इशारा कर बुलाती हैं। इसी सीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के रेस्टोरेंट ने अपनी मार्केटिंग के लिए किया, जिसकी वजह बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट को अब जमकर अलोचना हो रही है।

रेस्टोरेंट ने अपने मेन गेट पर फिल्म का पोस्टर लगाते हुए लिखा, ‘आ जा ना राजा क्यों इंतजार कर रहे हो? Swings सभी राजाओं को आवाज दे रहा है। आ जाओ और सोमवार को Swings में पुरुषों को दिए जाने वाले 25 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ उठाओ।’ रेस्टोरेंट की ये मार्केटिंग स्ट्रेटजी उसी पर भारी पड़ गई और ट्रोलर्स ने उसकी जमकर क्लास लगाई। एक यूजर ने लिखा, ‘आप अपने रेस्टोरेंट की मार्केटिंग के लिए फिल्म के इतने दर्दनाक सीन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप लोगों को क्या हो गया है। ये बहुत ही खराब मार्केटिंग स्ट्रेटजी है।’