नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक खालिस्तानी समर्थकों ने कोहराम मचाया हुआ है। सैन फ्रांसिसको में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की घटना को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि अब खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के खिलाफ एक और प्लान तैयार किया है। खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग को घेरने की योजना बनाई है। इसके लिए वह खालिस्तानी ‘किल इंडिया’ नाम की रैली निकालने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्टर भी शेयर किया जा रहा है।
जिन ट्विटर हैंडल से यह पोस्टर शेयर किया गया वह सभी इसी साल जून में ही बनाए गए हैं। बुधवार को इन सभी ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर को शेयर किया गया। दावा किया जा रहा है ये विरोध पिछले महीने कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए किया जा रहा है। सैन फ्रांसिसको में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग भी इस बदले के तहत लगाई गई थी। खालिस्तानी समर्थकों ने 8 जुलाई को लंदन में भारतीय उच्चायोग को घेरने की योजना बनाई है।
भारतीय अधिकारियों को बताया निज्जर के हत्यारे :
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पोस्टर में लिखा है, ‘भारतीय दूतावास के बाहर 8 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे खालिस्तान फ्रीडम रैली।” इसमें यूके में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और बर्मिंघम में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ शशांक विक्रम की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। पोस्टर में इन दोनों अधिकारियों को निज्जर के हत्यारों के रूप में बताया गया है। बता दें, इससे पहले सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 30 जून को कहा था कि 8 जुलाई से भारतीय दूतावासों को घेरेंगे।
बता दें, आतंकी निज्जर को पिछले महीने कनाडा में गुरु नानक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी थी। निज्जर खालिस्तानी टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ था और कनाडा में सिख फॉर जस्टिस का संचालन कर रहा था। कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर तिरंगे का अपमान करने वाली घटना में भी निज्जर शामिल था।