बरेली/रायपुर। डेस्क। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शिक्षक ने कोचिंग पढ़ने जाने वाली छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब इस बात का पता छात्रा के परिजनों को चला तो परिजनों ने छात्रा की शिक्षक के साथ शादी करा दी। कुछ दिन तक तो युवक अपनी पत्नी के साथ ठीक से रहा। उसके बाद दो लाख दहेज की मांग करने लगा। जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने घर के सामने रहने वाली महिला से संबंध बना लिए और उसके साथ कहीं भाग गया। घटना के बाद पत्नी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बैंक एग्जाम की कोचिंग करते-करते हुआ टीचर से प्यार :
बरेली के थाना किला की रहने वाली महिला ने बताया कि वह 2011 में बैंक की नौकरी की तैयारी के लिए एक कोचिंग में जाती थी। वहां शाहजहांपुर के रहने वाले शिक्षक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब इस बात का पता उसके परिजनों को चला तो बाद में दबाव पड़ने पर शिक्षक ने उससे शादी कर ली। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा। उसके बाद शिक्षक उससे दहेज की मांग करने लगा और आए दिन अत्याचार करने लगा। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे घर से निकालने की धमकी भी दे डाली। इतना ही नहीं शिक्षक ने घर के सामने रहने वाली एक महिला से प्रेम संबंध बना लिए और उस महिला को लेकर फरार हो गया। जब इस बात का पता उसकी पहली पत्नी को चला तो पत्नी ने थाना किला में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।