चुनावी साल में सोशल मीडिया पर नेताओं के नए पुराने वीडियो की बाढ़ आ गई है। सत्ता की चाह में नेता एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए विरोधी दल के नेताओं का वीडियो शेयर कर रहे हैं। इनमें कुछ वीडियो विवादित हैं तो कुछ हंसी मजाक से भरपूर हैं। वायरल वीडियो की इस कड़ी में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राखी सावंत उत्तराखंड की मंडी सीट को लेकर राहुल गांधी से चर्चा करते हुए नजर आ रही है।सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत कुछ लोगों के साथ खड़ी हुई है और इसी बीच उनका मोबाइल बजता है। इतने में राखी सावंत कहती है कि राहुल गांधी कॉल आया है। फोन उठाकर राखी सावंत कहती है कि नमस्कार राहुलजी…इतने में उन्होंने फोन सामने खड़े एक युवक को दे दी। फिर युवक कहता है कि फोन कट गया।बता दें कि राखी सावंत पूरे बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर है। वो पहले भी ऐसे ड्रामे कर चुकीं हैं। इसलिए ये कहा नहीं जा सकता है कि सच में राहुल गांधी ने उन्हें फोन किया होगा। हो सकता है ये भी राखी सावंत का कोई ड्रामा होगा। राखी सावंत अपनी शादी को लेकर भी ड्रामा कर चुकी है।