तुर्किये के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया…दरअसल, लैंडिंग करते समय विमान के आगे का पहिया नहीं खुला, विमान के पिछले हिस्से में लगे पहिए ही खुल पाए….गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ…बोइंग 767 विमान फेडेक्स एक्सप्रेस का था…मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा…विमान के आपात लैंडिंग का एक वीडियो सामने आया है…इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन का अगला हिस्सा कंक्रीट से टकराया और जमीन से टकराते ही आग की लपटें और धुआं उठने लगा…रनवे पर विमान के रुकते ही वहां दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं…और पानी की बौछार कर आग लगने की आशंकाओं को दूर किया…