हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल कर दिया है….मंगलवार को कंगना रनौत ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर पर्चा दाखिल किया…. इस दौरान हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे… .इससे पहले कंगना रनौत ने रोड शो भी किया….

बता दें कि मंडी सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह है… कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि आज उनके नामांकन को लेकर पूरे मंडी संसदीय क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है… लोगों में इस बात को लेकर अधिक उत्साह है कि मंडी की बेटी आज चुनावी मैदान में है….और उसे हर हाल में विजयी बनाना है….कंगना ने कहा कि जो भीड़ यहां पर एकत्रित हुई है….वो तो भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे ही लेकिन जो लोग नहीं आए हैं वो भी भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे….