सार्वजनिक जगहों पर कई बार कपल को इंटिमेट होते देखा गया है, ऐसे कई वीडियो भी वायरल हो रहे चुके हैं जब कपल लोगों के सामने बेशर्मी की हदों को पार करते दिखाई दिए।

इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की सीट पर एक कपल आपत्तिजनक स्थिति में लेटा हुआ है और जब TTE ने पहुंचकर दोनों से बात करने की कोशिश की तो हैरान करने वाला रिएक्शन मिला।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकतर सीट खाली हैं और कोच में कुछ ही यात्री हैं। एक ही सीट पर एक कपल लेटा हुआ है। कपल आपत्तिजनक हरकतें कर रहा है। इसी बीच जब TTE वहां पहुंचा तो भी कपल ने ना उठने की कोशिश की और ना ही अपनी हरकतों को रोकता दिखाई दिया।वीडियो में कुछ देर बाद एक बच्ची अपने परिवार के साथ सामने वाली सीट पर बैठती दिखाई दे रही है लेकिन इसके बावजूद भी इस कपल पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और इसी तरह वह एक ही सीट पर लेटे रहे। किसी ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो देखने के बाद कुछ लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं तो कुछ इस कपल की खिंचाई कर रहे हैं। एक ने लिखा कि इंसान प्यार में इतना अंधा हो जाता है। पब्लिक प्लेस पर छोटे-छोटे बच्चों के सामने और बुजुर्ग महिला के सामने सारी हदें पार कर रहा है। इसे सजा मिलनी चाहिए। एक ने लिखा कि क्या अकेली महिलाओं, बच्चियों या कम उम्र के बच्चों का ट्रेन में सफर करना सुरक्षित हैं? इस तरह तो हर किसी को डर लगेगा।एक ने लिखा कि एक तो ये गंदी हरकतें कर रहे हैं लेकिन इनका वीडियो रिकॉर्ड करना उससे भी बड़ा अपराध है। अपने काम से काम रखो, ज्यादा तकलीफ है तो पुलिस बुलाओ। वीडियो क्यों रिकॉर्ड कर रहे हो? एक ने लिखा कि लड़ाई, झगड़े और मारपीट से तो इस तरह का प्यार ही अच्छा है। कम से कम किसी को थप्पड़ तो नहीं मार रहा है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.