नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तो बढ़ रही है। कई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च भी कर रहे हैं। लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है कि जमी जमाई और दिग्गज टू-व्हीलर, फोर व्हीलर निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने में उतनी तेजी नहीं दिखा रहे हैं जितनी तेजी से नई कंपनियां इस फील्ड में आ रही है। टू-व्हीलर की बात करें तो हीरो, होंडा, बजाज, यमाहा, रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों की एक भी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर बाजार में नहीं हैं, जबकि एथर एनर्जी, ओकिनावा, प्योर, रिवोल्ट, कोमाकी रेंजर सहित कई नई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बाजार में मौजूद हैं। हालांकि बीच में कुछ रिपोर्ट्स में रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बुलेट की चर्चा हुई कि कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। अब कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर कुछ बातें साफ कर दी हैं। दरअसल, ऑटोकार इंडिया वेबसाइट ने बताया कि रॉयल एनफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने रॉयल एनफील्ड के EV प्रोजेक्ट्स को लेकर जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि उनकी कंपनी रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है, लेकिन इसमें अभी 3-4 साल लगेंगे। ऐसे में ये बात साफ हो गई है कि इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड के लिए 3-4 साल इंतजार करना ही होगा। अब इस देरी के पीछे सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की बाइक में जो पॉवर अभी मिल रही है ऐसी पॉवर इलेक्ट्रिक तकनीक में मिलना संभव नहीं है। अगर प्रयास किया भी जाए तो उसकी कीमत काफी ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में कम कीमत में बेहतरीन पॉवर के लिए नई तकनीक विकसित करने में समय लग सकता है।
दूसरे ब्रांड की ईवी बाइक से होगी अलग :
रॉयल एनफील्ड EV बाइक तैयार करने के लिए एकदम नई तकनीक पर काम कर रही है। सभी तरह की टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी रॉयल एनफील्ड की पहली EV को पेश करेगी।