जम्मू-कश्मीर| राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है…. सेना ने ऑपरेशन में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है … मारे गए आतंकवादियों के पास से 2-AK 47 राइफल, एक पिस्टल के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है …. सुरक्षाबलों को नौशेरा सेक्टर में LOC के पास घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली थी … जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन शुरू किया … आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है … एक सप्ताह में ये मुठभेड़ की दूसरी घटना है … इससे पहले सुंजवान मिलिट्री कैंप पर फायरिंग की घटना में एक जवान शहीद हो गया था ….

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.